Search

IIM रांची करेगा 10वें पैन IIM वर्ल्ड मैनेजमेंट कांफ्रेंस की मेजबानी

Ranchi : भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची (आईआईएम रांची) 27 से 29 नवंबर, 2025 तक आयोजित 10वें पैन आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कांफ्रेंस की मेजबानी करेगा. इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के जाने-माने शिक्षाविद, नीति विचारक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

 

कांफ्रेंस का विषय व उद्देश्य

 

- विषय: प्रबंधन अनुसंधान के माध्यम से सामाजिक प्रभाव को आगे बढ़ाना

- उद्देश्य : सामाजिक स्थिरता, समावेशन और सामाजिक परिवर्तन को प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रभावी और सशक्त बनाने में कारगर सिद्ध होना.

 

कांफ्रेंस की विशेषताएं

- हाइब्रिड मोड : कांफ्रेंस का संचालन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा.

- शोधपत्र प्रस्तुति : शोध अभ्यर्थियों को अपने शोधपत्र पेश करने का अवसर मिलेगा.

- पुरस्कार : सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का पुरस्कार दिया जाएगा.

 

शोधपत्र के विषय

1. इकोनॉमिक्स

2. फाइनांस एंड अकाउंटिंग

3. इंफॉर्मेशन सिस्टम एंड बिजनेस एनालिटिक्स

4. रिस्पांसिबल बिजनेस

5. मार्केटिंग

6. ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियर एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

7. क्वांटिटेटिव मैथड्स एंड ऑपरेशन्स मैनेजमेंट

8. स्ट्रैटेजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप

9. मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज

 

शोधपत्र का सार

- 500 शब्दों में :  शोधार्थी 500 शब्दों में अपने शोध का सार (एब्स्ट्रेक्ट) को तय रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे.

 

पुरस्कार

- सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का पुरस्कार : कांफ्रेंस के दौरान सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का पुरस्कार शोधार्थियों को दिया जाएगा.

- प्रत्येक विषय के सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी : पुरस्कार के माध्यम से प्रत्येक विषय के सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी को चिह्नित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

 

फैक्ट फाइल

- शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई, 2025

- स्वीकृत शोधपत्र की सूचना का प्रकाशन : 31 जुलाई, 2025

- कांफ्रेंस के लिए पंजीकरण शुरू: 31 जुलाई, 2025

- पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2025

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp