धनबाद : आईआईटी आईएसएम युवाओं के कैरियर को नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है. रिज्यूम बनाने से लेकर कैंपस प्लेसमेंट, साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन और आत्मविश्वास बढ़ाने में काम कर रहा है. यह सब कुछ संस्थान के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के मeध्यम से पूरा हो रहा है. कोरोना काल में सेंटर ने युवाओं के हुनर को निखारने के साथ देश की बड़ी कंपनियों में अच्छा पैकेज दिलाने का काम किया. सेंटर की बदौलत सत्र 2020-21 में करीब 764 छात्रों को 144 कंपनियां घर बैठे लाखों के पैकेज दे चुकी हैं. 350 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप के आफर मिले हैं. अभी तक 100 से अधिक छात्रों को प्री प्लेसमेंट आफर मिल चुके हैं. इतना ही नहीं सॉफ्ट स्किल्स के प्रशिक्षण के लिए स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता भी दी जा रही है. विदेश में हायर स्टडी के लिए आवेदन करने से लेकर अन्य सहायता भी प्रदान की जा रही है. सेंटर का एक मात्र उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट के बेहतर अवसर दिलाना है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/deputy-commissioner-and-ssp-bowed-down-to-earth-aba/">
उपायुक्त व एसएसपी ने किया धरती आबा को नमन [wpse_comments_template]
आईआईटी आईएसएम युवाओं को दे रहा नई ऊंचाई

Leave a Comment