Ranchi : आईआईटी आईएसएम के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अप्रैल महीने तक लगभग 1025 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हुआ है, जिसमें छात्रों को आकर्षक पैकेज ऑफर किए गए हैं.
सबसे अधिक सवा करोड़ का सलाना पैकेज : मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सौरव को 1.26 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है, जो आईएसएम का अबतक का सबसे अधिक पैकेज है. सौरव को अमेजन जापान ने यह जॉब ऑफर प्रदान किया है.
78 फीसदी छात्रों का हो चुका है प्लेसमेंट : आईआईटी आईएसएम में लगभग 78 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.50 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए लाइन में हैं. शेष 22 फीसदी ऐसे छात्र हैं, जिन्हें कही अन्य कंपनियों से भी ऑफर मिला हुआ है. इस बार प्लेसमेंट में अच्छा परफॉर्म देखने को मिलेगा.
प्लेसमेंट की स्थिति
– 6 से 10 लाख प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले छात्रों की संख्या: 291
– 10 से 20 लाख तक वार्षिक पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या: 386
– 20 से 30 लाख तक का वार्षिक पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या: 150
– 30 से 40 लाख तक का पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या: 58
– 40 से 50 लाख तक के पैकेज पर जॉब ऑफर पाने वाले छात्रों की संख्या: 27
– 50 से 60 लाख तक का पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या: 48
– 60 लाख से अधिक का पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या: 4