Search

IIT जोधपुर में लाइब्रेरियन समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LagatarDesk: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), जोधपुर में विज्ञापन (IITJ/O(E-II)/2021-22/Non-Academic Staff/37) के तहत लाइब्रेरियन ऐडमिनिस्ट्रेशन सहीत विभिन्न  विभागों के लिए आवेदन आमत्रित किये हैं. कुल 50 पदों पर निकाली गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिये गये लिंक iitj.ac.in पर नोटिफिकेशन डिटेल्स देख सकतें हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 11 मई 2021 निर्धारित की गयी है. ऑनलाइन आवेदन देने की शुरू तिथि 12 अप्रैल 2021 से 11 मई 2021 तक है.

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट डिटेल्सपोस्ट
सीनियर लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन असिस्टेंट1
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट(मेटलर्जिकल एंव मैटेरियल इंजीनियर)3
जूनियर असिस्टेंट(ऐडमिनिस्ट्रेशन)15
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मेकेनिकल इंजीनियरिंग)5
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल इंजीनियरिंग)2
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)5
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (बॉयोसाइंसेस एवं बॉयोइंजीनियरिंग)3
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग)1
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल इंजीनियरिंग)2
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैथमेटिक्स)1
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री)2
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फिजिक्स)2
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर सेंटर)6
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट2

रजिस्ट्रेशन लिंक- https://oa.iitj.ac.in/OA_REC/

">https://oa.iitj.ac.in/OA_REC/">https://oa.iitj.ac.in/OA_REC/



ऑफिशियल वेबसाइट- www.iitj.ac.in

">https://iitj.ac.in/">www.iitj.ac.in



आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित किए गए हैं.

क्वालीफिकेशन डिटेल

आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मांगे गये पदों के समकक्ष विषयों में  ग्रेजुएशन या पीजी की डीग्री होना अनिवार्य है.

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार IIT जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर  होम पेज में दिये गये कैरियर सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं. या इस दिये गये लिंक">https://oa.iitj.ac.in/OA_REC/">

https://oa.iitj.ac.in/OA_REC/

पर जा कर डॉयरेक्टर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन  कर सकते हैं. आवेदन करने से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल्स एक बार अवश्य देखें. उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. एक बार आवेदन गलत हो जाने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फार्म सुधार का मौका नहीं दिया जायेगा. आवेदन फॉर्म में गलत डिटेल्स भरने से फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

Follow us on WhatsApp