शाह, राजनाथ से मिले योगी, मिली बधाई, दिया न्योता
इन्वर्टर का वजन छह से 15 किग्रा है
इस इन्वर्टर का वजन छह से 15 किग्रा है. इसे कहीं भी ले जाना आसान होगा. इसमें कई खूबियां हैं. यह इन्वर्टर लद्दाख जैसी जगह में माइनस 19 डिग्री में भी काम करेगी. सामान्य बैटरी की तुलना में अधिक समय तक चलेगी. इसकी उम्र लगभग सात साल होगी. इसमें पानी डालने की भी जरूरत नहीं होगी. इसका बीएमएस, ट्रांसफॉर्मर और सर्किट मेड इन इंडिया है. IIT के प्रो. एके ठाकुर के निर्देशन में अभिजीत कुमार, सौरभ बाबू, राधेश्याम, सनी बाबू और अभिषेक कुमार रंजन ने सूटकेस इन्वर्टर बनाया है. इसकी कीमत 9 हजार से 29 हजार के बीच होगी. कीमत से अधिक इसकी खासियत को लेकर लोगों में उत्साह है. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-shashi-tharoor-told-pm-modi-a-dynamic-person-gave-credit-for-the-victory-of-4-states/">कांग्रेसनेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताय़ा डायनामिक व्यक्ति, 4 राज्य़ों की जीत का दिया क्रेडिट [wpse_comments_template]

Leave a Comment