Search

IIT पटना के विद्यार्थियों ने बनाया सूटकेस इन्वर्टर, माइनस 19 डिग्री में भी चलेगी

Patna: पटना आईआईटी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, राज्य के उद्योग मंत्री और भवन मंत्री शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने आईआईटी पटना के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया सूटकेस इन्वर्टर लॉन्च किया गया. बता दें कि विद्यार्थियों ने माइनस 19 डिग्री तापमान में भी काम करने वाले बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और लिथियम बैट्री चालित सूटकेस इन्वर्टर बनाया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. यह देश में अपनी तरह का पहली बार विकसित किया गया इन्वर्टर है. यह अगले महीने से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा. इसे भी पढ़ें-  मोदी,">https://lagatar.in/yogi-met-modi-shah-rajnath-received-congratulations-invited/">मोदी,

शाह, राजनाथ से मिले योगी, मिली बधाई, दिया न्योता         

इन्वर्टर का वजन छह से 15 किग्रा है

इस इन्वर्टर का वजन छह से 15 किग्रा है. इसे कहीं भी ले जाना आसान होगा. इसमें कई खूबियां हैं. यह इन्वर्टर लद्दाख जैसी जगह में माइनस 19 डिग्री में भी काम करेगी. सामान्य बैटरी की तुलना में अधिक समय तक चलेगी. इसकी उम्र लगभग सात साल होगी. इसमें पानी डालने की भी जरूरत नहीं होगी. इसका बीएमएस, ट्रांसफॉर्मर और सर्किट मेड इन इंडिया है. IIT के प्रो. एके ठाकुर के निर्देशन में अभिजीत कुमार, सौरभ बाबू, राधेश्याम, सनी बाबू और अभिषेक कुमार रंजन ने सूटकेस इन्वर्टर बनाया है. इसकी कीमत 9 हजार से 29 हजार के बीच होगी. कीमत से अधिक इसकी खासियत को लेकर लोगों में उत्साह है. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-shashi-tharoor-told-pm-modi-a-dynamic-person-gave-credit-for-the-victory-of-4-states/">कांग्रेस

नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताय़ा डायनामिक व्यक्ति, 4 राज्य़ों की जीत का दिया क्रेडिट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp