Patna: देश के आईआईटी संस्थानों को सुपर कंप्यूटर से लैस किया जा रहा है. इसी क्रम में पहले देश के दस प्रीमियम संस्थानों में सुपर कंप्यूटर लगने के बाद IIT पटना में भी सुपर कंप्यूटर लगेगा. दूसरे चरण में देश के नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत सुपर कंप्यूटर को स्थापित किया जाएगा. इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नौ संस्थानों में इसे लगाने की सहमति दी है. उनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी मद्रास, इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर दिल्ली, सीडैक पुणे, एसएन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंस, नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स पुणे और एनआईसी दिल्ली के साथ ही आईआईटी पटना शामिल है. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-17-year-old-neha-of-india-will-not-leave-ukraine-the-reason-is-very-emotional/">Russia-Ukraine
War : भारत की 17 साल की नेहा नहीं छोड़ेगी यूक्रेन, वजह बेहद इमोशनल है… इसे लगाने की जिम्मेवारी सीडैक पुणे और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को दी गयी है. सुपर कंप्यूटर की गति 3.3 पेटाफ्लॉप होगी. एक पेटाफ्लॉप प्रति सेंकेंड 1015 ऑपरेशन के बराबर होता है. आईआईटी पटना के एसोसिएट डीन जावर सिंह ने बताया कि इससे न केवल शोध की गुणवत्ता निखरेगी बल्कि राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा. इसका फायदा शिक्षा, चिकित्सा, मौसम पूर्वानुमान, जलवायु परिवर्तन अध्ययन और बाढ़ के अध्ययन में होगा. इसे भी पढ़ें- बस्ती">https://lagatar.in/modis-attack-on-the-opposition-in-bastis-rally-said-difference-between-family-bhakti-and-patriotism-it-is-not-good-for-the-country-from-the-familyists/">बस्ती
की रैली में मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा, परिवारभक्ति और राष्ट्रभक्ति में अंतर, परिवारवादियों से देश का भला नहीं ">https://lagatar.in/modis-attack-on-the-opposition-in-bastis-rally-said-difference-between-family-bhakti-and-patriotism-it-is-not-good-for-the-country-from-the-familyists/">
[wpse_comments_template]
IIT पटना में लगेगा सुपर कंप्यूटर, शोधार्थियों को होगा फायदा

Leave a Comment