Mumbai : महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर अपनी दस्तक दे चुकी है. ऐसे में आईआईटी के प्रोफेसर ने कहा है कि जल्द ही मुंबई में कोरोना के मामले अपनी पीक पर जा सकते हैं.बहुत संभावना है कि अगले सप्ताह कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी.दिल्ली जैसे शहरों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. अब इसी बीच कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनिनद्रा अग्रवाल ने ये दावा किया है कि जनवरी के मध्य तक मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में कोरोना के मामले प्रतिदिन 50 से 60 हजार तक के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-दावा">https://lagatar.in/claim-cloth-mask-cant-save-even-15-minutes-from-omicron/">दावा
: कपड़े का मास्क 15 मिनट भी नहीं बचा सकता ओमिक्रॉन से प्रोफेसर ने अपने इन कयासों के पीछे सूरत मॉडल को आधार बनाया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि जिस तरह तीसरी लहर में नाटकीय तौर मामलों में बढ़त देखी जाएगी, ठीक वैसे ही इनमें गिरावट भी दर्ज होगी. प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि जनवरी के मध्य तक महाराष्ट्र के मुंबई में ही 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज होने की आशंका है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो ये आंकड़ा 50 हजार को भी पार सकता है. मालूम हो कि फरवरी और मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. [wpse_comments_template]
आईआईटी प्रोफेसर का दावा, अगले सप्ताह मुम्बई में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर

Leave a Comment