Search

Ilker Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय

LagatarDesk :  टाटा ग्रुप ने कुछ दिन पहले तुर्की के Ilker  Ayci  को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया है.  लेकिन उनकी नियुक्ति खतरे में पड़ सकती है. क्योंकि माना जा रहा है कि Ilker  Ayci  का एर्दोआन कनेक्शन है. ऐसे में Ilker  Ayci  की एयर इंडिया में नियुक्ति को सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने पर संशय है. जानकारी के अनुसार, Ilker  Ayci  तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के करीबी माने जाते हैं. वहीं एर्दोआन पाकिस्तान के करीबी दोस्त हैं. एर्दोआन ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार कश्मीर का मुद्दा उठाया है.

टाटा ने नियुक्ति को हरी झंडी देने के लिए किया आवेदन

अधिकारियों के मुताबिक, टाटा ने Ilker  Ayci  की नियुक्ति को हरी झंडी देने के लिए सरकार के पास आवेदन किया है. एक अधिकारी ने कहा कि भारत और तुर्की के संबंधों को देखते हुए सरकार को इसमें कई बातों पर गौर करना होगा. उनकी नियुक्ति सरकार के दृष्टिकोण पर निर्भर करेगा. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hcs-double-bench-rejects-6th-jpsc-result-big-blow-to-326-successful-candidates/">BIG

BREAKING : 6th JPSC के रिजल्ट को HC की डबल बेंच ने किया खारिज, 326 सफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका

आइसी और अल कायदा के फाइनेंसर के कनेक्शन का दावा

एक रिपोर्ट में आइसी और अल कायदा के एक कथित फाइनेंसर के बीच कनेक्शन का दावा किया गया था. लेकिन टाटा संस को इसकी जानकारी नहीं थी. अधिकारी का कहना है कि टाटा को यह मामला तब पता चला जब आइसी की नियुक्ति की घोषणा हो चुकी थी.

एर्दोआन के एडवाइजर रह चुके हैं आइसी

जानकारी के अनुसार, आइसी करीब दो दशक पहले एर्दोआन के एडवाइजर रह चुके हैं. तब एर्दोआन इस्तांबुल के मेयर थे. कश्मीर मुद्दे पर एर्दोआन ने कई बार पाकिस्तान का समर्थन किया है. एर्दोआन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की है. उसने भारत पर कश्मीर में अत्याचार के आरोप भी लगाते रहे हैं. इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-naxalites-set-fire-to-goods-train-engine-by-pouring-petrol/">छत्तीसगढ़

: नक्सलियों ने मालगाड़ी के इंजन में पेट्रोल डालकर लगायी आग

टाटा संस को वैकल्पिक प्लान तैयार रखने की जरूरत

मालूम हो कि टाटा संस जल्द एयर इंडिया के लिए नया सीईओ लाना चाहती है. लेकिन सरकार को सावधानी के साथ सोच विचार करना होगा. सूत्र ने कहा कि अगर Ilker  Ayci  की नियुक्ति को सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलती. तो टाटा संस को वैकल्पिक प्लान तैयार रखना पड़ सकता है.

गृह मंत्रालय आइसी के बैकग्राउंड की करेगा जांच

जानकारी के अनुसार, हाल में खबर आयी थी कि गृह मंत्रालय आइसी के बैकग्राउंड की जांच करेगा. आइसी के बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में केंद्रीय गृह मंत्रालय रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से मदद ले सकता है. आइसी  साल 2015 से 2021  तक टर्किश एयरलाइंस के सीईओ थे. इसे भी पढ़े : कच्चे">https://lagatar.in/the-price-of-crude-oil-is-close-to-100-after-the-election-results-petrol-and-diesel-are-likely-to-become-expensive/">कच्चे

तेल की कीमत 100 डॉलर के करीब, चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के महंगे होने के आसार [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp