Search

ग्रामीणों ने चंदनकियारी से गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन का काम रोका

बलियापुर : बलियापुर के रघुनाथपुर में ग्रामीणों के विरोध के कारण चंदनकयारी से गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन का काम रोक दिया गया है. इस जगह खाली जमीन और खेत से 1 लाख 32 हजार वोल्ट के हाइ टेंशन तार ले जाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. काफी समझाने के बाद के बावजूद भी ग्रामीण समझने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों के विरोध के कारण ट्रांसमिशन लाइन के अधिकारियों ने फिलहाल काम रोक दिया है. चंदनकियारी ग्रिड से गोविंदपुर सेंट्रल ग्रिड का लाइन जोड़ने का काम चल रहा था. यह काम पूरा होने पर धनबाद को 100 मेगावाट की बिजली आपूर्ति की जाएगी. ग्रिड में तेनुघाट से बिजली सप्लाई की जाएगी, जिससे डीवीसी पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी. शहर में अभी दुमका से गोविंदपुर (कांड्रा) ग्रिड में सेंट्रल की बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे गोविंदपुर, धैया, हीरापुर, आमाघाटा और टुंडी सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या खत्म हो गई है. इस लाइन के जुड़ने से दूसरा सर्किट चालू हो जाएगा, जिससे किसी एक जगह लाइन में खराबी आने पर दूसरी लाइन से बिजली आपूर्ति की जाएगी. लेकिन ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद फिलहाल काम रोक दिया गया है. यह भी पढ़ें : सरना">https://lagatar.in/worship-begins-at-sarna-dharma-mahasammelan/">सरना

धर्म महासम्मेलन में पूजा-पाठ शुरू [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp