Search

बोकारो के भोजूडीह से शुरु हुआ अवैध कोयला उत्खनन, भेजा जाता है पश्चिम बंगाल

Ranchi/Bokaro : बोकारो जिला के भोजूडीह इलाके से अवैध कोयला का कारोबार शुरु हो गया है.  अवैध कोयला को पश्चिम बंगाल की फैक्टरी में पहुंचाया जाता है. इस अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी जिन अफसरों पर हैं, वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

 

जानकारी के मुताबिक बोकारो के भोजूडीह इलाके से अवैध कोयला कारोबार एक माह पहले तक चल रहा था. अफसरों के तबादलों की वजह से अवैध कारोबार पर रोक लग गया था. लेकिन सब सेट करने के बाद एक बार फिर से यह कारोबार शुरु हो गया है.

 

सूत्रों ने बताया कि हर दिन 4-5 ट्रक कोयला पश्चिम बंगाल की फैक्टरी में पहुंचाया जा रहा है. जिनकी वजह से अवैध कारोबार रुक सकता है, उन्हें प्रति ट्रक के हिसाब से रकम तय कर दी गई है.  

 

जानकारी के मुताबिक भोजूडीह क्षेत्र के जिस इलाके से कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, वह धनबाद के सीमा पर पड़ता है. वहां से अवैध उत्खनन करके जंगल में कोयला को जमा किया जाता है, फिर ट्रक पर लोड करके पश्चिम बंगाल की फैक्टरी तक पहुंचा दिया जाता है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp