Search

अवैध कोयला कारोबारः रामगढ़ के गोला में अवैध माइंस ही खोल दिया

Lagatar Team झारखंड में अवैध कोयला का कारोबार रुक कर, थोड़ा ठिठक कर हमेशा से होता रहा है. लेकिन इन दिनों यह चरम पर पहुंचा हुआ है.  ताजा जानकारी रामगढ़ जिला से है. सूचना है कि वहां के गोला थाना क्षेत्र में तो सीसीएल के समानांतर एक माइंस खोल करके अवैध कोयला कारोबार भी हुआ.  सूत्रों के मुताबिक गोला क्षेत्र से यह कारोबार बजरंग महतो नामक व्यक्ति के हाथ में था. उसी के निर्देशन में कोयला का अवैध उत्खनन किया गया. बकायदा पेलोडर का इस्तेमाल करके. वहां से निकाला जाने वाला अवैध कोयला रामगढ़ के इस्पात फैक्टरी में पहुंचाया गया. यह फैक्टरी स्पंज आयरन बनाती है. हालांकि बारिश की वजह से कुछ दिनों से काम बंद है. इसी तरह रामगढ़ क्षेत्र से विनोद और बुंदेला नामक व्यक्ति अवैध कोयला कारोबार कर रहा है. कोयला के इन अवैध धंधेबाजों ने बकायदा डीपो खोल रखा है. पहले डीपो में कोयला जमा किया जाता है और फिर डीपो से रामगढ़ की फैक्टरियों में पहुंचाया जाता है.  बरकासयाल से प्रवीण साव नामक व्यक्ति अवैध कोयला का काम कर रहा है. वह पतरातू का रहने वाला है. इस अवैध कारोबारी का कोयला भी रामगढ़ की फैक्टरियों में पहुंचता है. सबसे अधिक अवैध कोयला की खरीद इस्पात फैक्टरी ही कर रहा है.  इसी तरह हजारीबाग से नगेंद्र सिंह और संजय सिंह नामक व्यक्ति डीपो खोल करके कोयला जमा करता है और फिर उसे रामगढ़ की फैक्टरियों में पहुंचाया जाता है. दरअसल, रामगढ़ जिला में स्थित कई फैक्टरियां अवैध कोयले से ही चलाया जा रहा है. इस बात की जानकारी रामगढ़ से लेकर रांची तक बैठने वाले जिम्मेदारों को है. संदीप नामक व्यक्ति इस काम में मध्यस्थ है, जो अवैध कोयला कारोबारियों से पैसे की वसूली करता है.  जिम्मेदारों की चुप्पी की वजह से ही यह पहली बार हो रहा है कि अवैध माइंस अवैध डीपो ही खोल दिया गया है. और बेरोक-टोक कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp