Search

गोमिया में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, नोटिस के बाद भी नहीं हटे कब्जाधारी

Bermo: बेरमो अनुमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी जमीन की लूट मची है. सीओ से लेकर कर्मचारी तक इस मामले पर मौन हैं. गोमिया प्रखंड के हज़ारी मौजा के खाता 117 प्लॉट 1191 में 17.72 एकड़ जमीन है. यह रकवा गैरमजरूआ खास एवं जंगल किस्म का है. लेकिन भू-माफिया ने इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. गोमिया के तत्कालीन सीओ ओमप्रकाश मंडल ने 6 जुलाई 19 को उक्त प्लॉट का निरीक्षण किया और कब्जाधारियों को जमीन मुक्त करने का आदेश दिया था.

17.72 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा है

बता दें कि गोमिया के हजारी मोड स्थित सुरेश किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के पास करीब 17.72 एकड़ सरकारी जमीन है. इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. इस जमीन पर मनरेगा योजना के तहत तालाब का निर्माण भी कराया गया था. लेकिन भू-माफिया तालाब की प्रकृति को बदल कर बेचने की तैयारी कर दी थी. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/ajsu-workers-of-eight-districts-will-reach-ranchi-from-monday-will-send-memorandum-in-the-name-of-cm/">सोमवार

से आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम

सीओ ने उस जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी

जानकारी मिलने के बाद तत्कालीन सीओ ने उक्त स्थल की जांच की और खरीद बिक्री पर रोक लगा दी. इसके साथ ही उस जमीन पर जिन पर लोगो ने अवैध रूप से कब्जा किया है उन्हें खाली करने का आदेश दिया. इसे लेकर अंचल कार्यालय के द्वारा उन्हें नोटिस भी दिया गया, लेकिन किसी ने भी जमीन नहीं छोड़ा. अभी भी उस जमीन पर भवन और दुकान बनाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/13-villages-included-in-chaibasa-municipal-council-jhamumo-leaders-protest/">चाईबासा

नगर परिषद में 13 गांव को शामिल करने का मामला गरमाया, झामुमो नेता ही विरोध में उतरे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp