अपनी अस्मिता की रक्षा की गुहार लगा रही ढाढरा नदी
प्रखंड के असनाबांध, बरवारी होते हुए कलकल बहने वाली भवनाथपुर की एकलौता ढाढरा नदी में कभी सालो भर पानी बहते रहती थी, लेकिन पिछले चार पांच वर्षो के दौरान बालू माफियाओं ने नदी की अस्तित्व को छिन्न भिन्न कर बड़े पैमाने पर नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर नदी की अस्मिता को लूटने पर तुले हुए है. बालू माफिया शाम ढलते ही अंधेरे में ढाढरा नदी में पहुंचकर बालू के उत्खनन शुरू करते है और सुबह होते तक आस पास के जंगलो में पड़े पमाने पर बालू डंप कर रखा है. रात में बालू उठाव करने के बाद बालू माफिया आसपास इलाकों में तीन से पांच ट्रैक्टर बालू की बिक्री कर रहे हैं. बालू माफियाओं की इस कारनामे की जानकारी संबंधित विभाग को होने के बावजूद बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने में उदासीन बनी हुई है. इस संबंध में सीओ आफताब आलम ने कहा कि कुछ दिन पहले ही भवनाथपुर में योगदान दिए हैं. मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, जांचोंपरांत कार्रवाई करेंगे. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-sho-should-give-clarification-in-two-days-regarding-increase-in-crime-in-the-city-ssp/">Jamshedpur: शहर में बढ़े अपराध को लेकर दो दिनों में थानेदार दें स्पष्टीकरण – एसएसपी [wpse_comments_template]
Leave a Comment