निरसा : कुहका के ग्रामीण इन दिनों वीटी पंप के पास लगातार हो रहे अवैध उत्खनन से काफी भयभीत हैं. का कहना है कि महतो नामक व्यक्ति इस अवैध कारोबार का सरगना है और वही कुहका वीटी पंप के पास अवैध उत्खनन करा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध उत्खनन से आसपास के क्षेत्र में भू-धंसान का खतरा बना हुआ है, जिसका भय उन्हें भी सताता रहता है. इसके पहले यहां भी दो बार भू-धंसान हो चुका है. कई बार महतो को अवैध खनन करने से मना किया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने के लिए डीसी से गुहार लगाई है. यह भी पढ़ें : कतरास">https://lagatar.in/shot-fired-in-nichitpur-of-katras-sabotage/">कतरास
के निचितपुर में चली गोली, तोड़-फोड़ [wpse_comments_template]
कुहका में अवैध उत्खनन से भू-धंसान का खतरा

Leave a Comment