Search

दो लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Ramgarh : रांची-पटना फोरलेन सड़क से छापेमारी कर लगभग दो लाख के ब्रांडेड अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है. एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर एसडीपीओ किशोर रजक ने मांडू पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चलाया. एक बीआर 01 जीए- 9264 नंबर की पिकअप वैन में छिपाकर 25 कार्टून में 460 बोतल अवैध विदेशी शराब रखी गई थी. जिसे पुलिस टीम ने जब्‍त कर लिया. साथ ही मौके से वैन के ड्राइवर बजरंग कुमार को भी ग‍िरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि शराब को रामगढ़-हजारीबाग के रास्ते बिहार भेजने की तैयारी की थी. जब्त विदेशी शराब में ब्लेंडर प्राइड 3 कॉर्टून में 24 पीस (750 एम एल), रॉयल प्लेयर प्रीमियम ग्रेन 12 कॉर्टून में 288 पीस (375 एम एल) और (750 एम एल) 40 बोतल और रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के 7 कॉर्टून में 84 बोतल कुल 25 कॉर्टून में 460 बोतल शराब है. छापेमारी दाल में एसडीपीओ किशोर रजक, मांडू थाना प्रभारी नवीन कुमार, पुअनि संतोष कुमार गुप्ता, अनिल हेंब्रम चालक, अमित मिंज, ललित मोहन विश्वकर्मा व अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चार्टर्ड">https://lagatar.in/upa-mla-returned-to-ranchi-by-chartered-flight-will-spend-the-night-in-circuit-house-will-participate-in-special-session-tomorrow/">चार्टर्ड

फ्लाइट से रांची लौटे UPA विधायक, सर्किट हाउस में बिताएंगे रात, कल विशेष सत्र में लेंगे भाग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp