Search

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब और उपकरण बरामद

Giridih: सरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. शराब बनाने के उपकरण समेत करीब एक हजार लीटर निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब जब्त किया गया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/door-to-door-health-survey-starts-in-jharkhand-isolation-centers-will-be-run-in-every-panchayat/68261/">झारखंड

में डोर टू डोर हेल्थ सर्वे शुरू, हर पंचायत में चलेंगे आइसोलेशन सेंटर

क्या है मामला

डीएसपी नौशाद आलम ने पीसी कर जानकारी दी कि सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुटियानो गांव में नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में शामिल धंधेबाजों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही हैं. इस अवैध धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/jharkhand-government-saying-corona-getting-reduced-we-found-146-deaths-47-days-146-villages-1450-sick/68119/">Lagatar

investigate : झारखंड सरकार कह रही- कम हो रहा कोरोना, हमने पाया 20 गांव में 47 दिन में146 की मौत,1450 बीमार