Ranchi : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद अरुण सिंह ने हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती की सराहना की और कहा कि इससे आम लोगों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रदेश में अवैध खनन और बालू माफियाओं का बोलबाला है. वे गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
झारखंड सरकार पर आरोप
अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि झारखंड में अवैध खनन और बालू माफियाओं का बोलबाला है, जिससे खदानों में धंसने की घटनाएं बढ़ रही हैं और मजदूरों की मौत हो रही है. सरकार इन घटनाओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है. झारखंड में जंगलराज जैसी स्थिति बन गई है और सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जिसके चलते आतंकी संगठनों के कनेक्शन बढ़ रहे हैं.
जल जीवन मिशन और रोजगार पर उठाया सवाल
जल जीवन मिशन: अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार जल जीवन मिशन को सही तरीके से लागू नहीं कर रही है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार की कमी है और सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. झारखंड सरकार महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर रही है, जिससे महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का अभियान
बीजेपी 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाएगी, जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है. इस अभियान के तहत पार्टी लोगों को स्वदेशी उत्पादों के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी.
चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार का माहौल
झारखंड की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि राज्य में चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार का माहौल है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में विकास कार्य पूरी तरह रुक चुके हैं और जनता आज बेहाल है. बिजली संकट गहरा गया है. उन्होंने कहा कि सड़कें जर्जर हालत में हैं और जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
नक्सलवाद की समस्या
भाजपा शासनकाल में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो गया था, लेकिन मौजूदा सरकार बनने के बाद यह समस्या फिर से बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है और सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल रही है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता की हत्या
अरुण सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता सूर्या हांसदा की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार उन्हें नियंत्रित करने में विफल रही है.
फाइलों का गायब होना
अरुण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में ट्रक भरकर फाइलें गायब हो जाती हैं, डाटा सेंटर में आग लग जाती है और योजनाओं की राशि में भारी गड़बड़ी होती है. उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम है.
झारखंड की जनता आज बेहाल है और सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो विकास और जनकल्याण के लिए काम करे.
Leave a Comment