Search

अवैध खनन मामला :  ईडी के गवाह को प्रभावित करने में बीजेपी नेता की भूमिका संदिग्ध, होगी पूछताछ

Ranchi :  1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह को प्रभावित करने में बीजेपी नेता सूर्या हांसदा की भूमिका संदिग्ध है. इस मामले को लेकर ईडी ने सूर्या हांसदा, गवाह विजय हांसदा समेत चार लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए  तलब किया है. इनमें विजय हांसदा, सूर्या हांसदा, विष्णु यादव और पवितर यादव शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो सभी से सोमवार से शनिवार तक पूछताछ की जा सकती है. (पढ़ें, पैसा">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-the-accused-of-cheating-in-the-name-of-doubling-money/">पैसा

डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले को रांची पुलिस ने देवघर से किया गिरफ्तार)

विजय हांसदा ने विष्णु यादव और पवितर यादव पर लगाया था अवैध खनन करने का आरोप 

जानकारी के मुताबिक, ईड को सूचना  मिली है कि सूर्या हांसदा ईडी के केस को प्रभावित कर रहा है. सूर्या हांसदा ने ही केस के अहम गवाह विजय हांसदा को मुकरने के लिए प्रभावित किया था. इसके बदले पैसे की लेन देने की जानकारी भी ईडी को मिली है. ईडी के पक्ष में गवाही देने के लिए विजय हांसदा ने एक दूसरे गवाह मुंगेरी यादव से भी 90 लाख रुपये की डिमांड की थी. इससे जुड़े डिजिटल साक्ष्य भी ईडी को मिले हैं. ऐसे में ईडी कोर्ट के समन पर उपस्थित नहीं होने की वजह से विजय हांसदा की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस मामले में संदेह के घेरे में विष्णु यादव और पवितर यादव भी हैं. दोनों के यहां जुलाई 2022 में ईडी ने छापेमारी की थी. दोनों पर पूर्व में नींबू पहाड़ी में अवैध खनन करने का आरोप भी विजय हांसदा ने ही लगाया था. सूर्या हांसदा साल 2009 और 2014 में झाविमो और 2019 में भाजपा के टिकट पर बोरियो सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है. इसे भी पढ़ें : माकपा">https://lagatar.in/cpim-delegation-meets-manipur-governor-discusses-situation-in-relief-camps/">माकपा

प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की राज्यपाल से मिला, राहत शिविरों की स्थिति पर चर्चा की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp