Sahibganj : अवैध खनन मामले की जांच करने के लिए सीबीआई टीम जिले में कैंप कर रही है. इस दौरान सीबीआई की टीम ने नया सर्किट हाउस में सुबेश मंडल, विजय हांसदा व विजय हांसदा के पुत्र मनोज हांसदा से पूछताछ की है. वहीं इस दौरान एक फाइनेंस कर्मी और एक बैंक कर्मी से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है. गौरतलब है कि बीते 18 अगस्त को झारखंड हाइकोर्ट ने साहिबगंज में अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था. अदालत ने सीबीआई को पीई दर्ज कर एक महीने में प्रारंभिक जांच पूरी करने को कहा था. फिर जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. साथ ही अदालत ने विजय हांसदा द्वारा झूठे दावों के सहारे अपनी याचिका वापस लेने की भी जांच करने को कहा है. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने 17 अगस्त को विजय हांसदा की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही याचिका वापस कराने की कोशिश में पर्दे के पीछे किसी के होने की आशंका जतायी थी.
क्या है मामला
साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन करने में शामिल लोगों द्वारा किये जानेवाले विस्फोट से ग्रामीणों के घर में दरारें पड़ जाती थीं. इसलिए विजय हांसदा ने दो मई 2022 को ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचकर अवैध खनन बंद करने को कहा था. लेकिन अवैध खनन में शामिल लोगों ने अपने सरकारी अंगरक्षकों के सहारे सभी को वहां से भगा दिया था. इसके बाद विजय हांसदा ने थाना में पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, पवित्र यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव और सुभाष मंडल के खिलाफ अवैध खनन करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी. विजय हांसदा ने यह आरोप भी लगाया था कि पंकज मिश्रा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं. इसलिए वह अवैध खनन आदि में अपनी राजनीतिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हैं.
इसे भी पढ़ें – फेडरेशन">https://lagatar.in/federation-of-government-doctors-association-meeting-in-mumbai-two-doctors-from-jharkhand-also-participated/">फेडरेशन
ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर एसोसिएशन की मुंबई में बैठक, झारखंड के दो चिकित्सक भी हुए शामिल [wpse_comments_template]
ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर एसोसिएशन की मुंबई में बैठक, झारखंड के दो चिकित्सक भी हुए शामिल [wpse_comments_template]
Leave a Comment