Search

अवैध खनन मामलाः ED ने पत्थर कारोबारी टिंकल भगत समेत दो को किया गिरफ्तार

Ranchi: साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड रुपये के अवैध खनन मामले की ईडी जांच कर रही है. इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पत्थर खदान संचालक टिंकल भगत और भगवान भगत को गिरफ्तार किया है. टिंकल भगत सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है. अवैध खनन मामले में बीते 29 जुलाई 2022 को टिंकल भगत समेत छह लोगों के खदान की जांच भी की गई थी. जिसके बाद ईडी ने बीते तीन अगस्त 2022 को टिंकल भगत समेत अन्य लोगों से ईडी ऑफिस में पूछताछ की थी. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-07-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।07 JULY।।लैंड स्कैमःअमित और दिलीप को बेल नहीं।।सरकारी लेटर के बाद कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई।।पलामू और कोडरमा में घूसखोर अफसर गिरफ्तार।।देवघरःसड़क हादसे में तीन की मौत।।मोदी सरनेम केसःराहुल को गुजरात HC से झटका।।समेत कई अहम खबरें।।

ईडी ने भगवान भगत और टिंकल भगत समेत 15 लोगों के ठिकाने पर की थी छापेमारी

अवैध खनन मामले की जांच के दौरान ईडी ने बीते 8 जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत और टिंकल भगत समेत 15 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. टिंकल भगत का मिर्जाचौकी में पत्थर का खदान है, वहीं भगवान भगत का बरहड़वा में पत्थर का खदान है. ईडी ने छापेमारी के दौरान भगवान भगत और टिंकल भगत के घर से कई कागजात जब्त किए थे. इसे भी पढ़ें- 15">https://lagatar.in/vishram-sadan-will-be-handed-over-to-rims-by-july-15-agency-will-be-selected-through-tender/">15

जुलाई तक रिम्स को हैंड ओवर होगा विश्राम सदन, टेंडर से होगा एजेंसी चयन

ईडी जांच में खुलासा, भगवान और टिंकल अवैध खनन के पत्थर की ढुलाई में सहयोग करते थे

ईडी ने बड़हरवा टेंडर विवाद में 22 जून 2020 को दर्ज बड़हरवा थाना कांड संख्या 85/2020 के आधार पर आठ मार्च 2022 को ईसीआइआर 03/2022 दर्ज किया था. यह केस पंकज मिश्रा व अन्य के विरुद्ध दर्ज है, जिसे शंभू नंदन कुमार ने दर्ज कराया था. बड़हरवा टोल के टेंडर में विवाद, मारपीट व धमकी मामले में यह केस कराया गया था. ईडी ने छानबीन में पाया कि पंकज मिश्रा व अन्य चाहते थे कि सभी टोल पर उनका नियंत्रण हो, ताकि वे आसानी से अपने अवैध पत्थर खनन के धंधे की निगरानी कर सकें. इस इलाके से बिहार व बंगाल के अधिसंख्य ठिकानों पर पत्थर की सप्लाई होती थी. पंकज मिश्रा सीधी तौर पर अवैध खनन को संचालित कर रहा था. वैसे अवैध खनन के पत्थर की ढुलाई में उसे कृष्णा कुमार साहा, भगवान भगत, टिंकल भगत, विष्णु कुमार यादव व अन्य सहयोग करते थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp