Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार के आवास और कार्यालय पर 24 अगस्त को छापेमारी की थी. इस दौरान ED को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. ईडी की ओर से बताया गया है कि कि जयशंकर जयपुरियार के आवास से कई दस्तावेज जब्त किये गए हैं जो प्रेम प्रकाश के मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत हैं. इसके अलावा ईडी ने कहा है कि जब्त किये गए दस्तावेज अभिषेक प्रसाद, उनकी पत्नी श्वेता प्रसाद और एक कंपनी शिवशक्ति एंटरप्राइजेज के हैं. ये दस्तावेज अभिषेक प्रसाद और श्वेता प्रसाद की संपत्ति और देनदारियों से संबंधित हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छापेमारी के दौरान बरामद किये गए दस्तावेज आपत्तिजनक हैं या नहीं और ये 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले को लेकर चल रही ED की जांच में मददगार हैं या नहीं.
इसे पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-accident-the-condition-of-two-scorched-due-to-coming-in-contact-with-11000-volt-wire-is-critical-admitted-to-burn-ward/">हजारीबाग
हादसा: 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से झुलसे दो की स्थिति नाजुक, बर्न वार्ड में भर्ती ED ने बड़ी संख्या में दस्तावेज किये बरामद
बताया जाता है कि ED ने बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किये हैं जो अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और अन्य से संबंधित हो सकते हैं. ये दोनों आरोपी जनहित याचिका और अवैध खनन मामले में ED की न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा जब्त किये गए कुछ दस्तावेज अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और श्वेता प्रसाद से संबंधित हैं. ईडी को एक कंपनी अभिपाखी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. इस कंपनी को पावर ब्रॉकर प्रेम प्रकाश ने मार्च 2018 में बनाया था. प्रेम प्रकाश के साथ कुमार सूर्यांश सिंह, सोनाली देशमुख और प्रभा सिन्हा इस कंपनी के निदेशक हैं.
इसे भी पढ़ें-300">https://lagatar.in/the-body-of-mulayam-singh-reached-saifai-with-a-convoy-of-300-vehicles-crowd-gathered/">300
गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब प्रेम प्रकाश ``माई क्लासरूम फाउंडेशन`` संगठन से भी जुड़े हैं
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रेम प्रकाश के पार्टनरशिप डीड वाले दो अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं. प्रेम प्रकाश ``माई क्लासरूम फाउंडेशन``संगठन से भी जुड़े हैं, जैसा कि बरामद दस्तावेजों से पता चला है. इसके अलावा प्रेम प्रकाश की दूसरी कंपनी हर्बल ग्रीन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े कई कागजात भी मिले हैं. गौरतलब है कि ईडी ने आरोप लगाया है कि उसने अमित अग्रवाल के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के लिए हर्बल ग्रीन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते का इस्तेमाल किया. विशेष रूप से, अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश के बीच पावर ऑफ अटॉर्नी पेपर भी ईडी ने प्रेम प्रकाश के आवास से जब्त किया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment