Search

अवैध खनन मामलाः पूर्व विधायक राजकिशोर को ED का समन, 9 जनवरी को बुलाया

Ranchi: साहिबगंज जिले में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व विधायक को समन जारी किया है. ईडी ने बिहार के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को समन किया है. पप्पू यादव को ईडी ने नौ जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि बीते तीन जनवरी को ईडी ने अवैध खनन मामले में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी, जिनमें पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास के अलावा बिहार का ठिकाना भी शामिल था. पप्पू यादव को साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव का करीबी बताया जा रहा है. पप्पू यादव ने पंकज मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद अवैध खनन की कमान संभाली थी. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/gold-loot-case-worth-rs-5-crore-bengal-police-arrested-a-youth-from-sahibganj-and-took-him-away-two-news-including/">5

करोड़ का सोना लूट मामला : साहिबगंज के युवक को अरेस्ट कर ले गई बंगाल पुलिस समेत दो खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp