Search

साहिबगंज में अवैध खनन का मामला : NGT ने ईडी को दिया कार्रवाई का आदेश

Ranchi : साहिबगंज में स्टोन क्रशर्स द्वारा अवैध खनन करने के मामले में एनजीटी ने ईडी को कार्रवाई का आदेश दिया है. एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने झारखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वो पर्यावरण नियमों की खुलेआम अनदेखी करने पर स्टोन क्रशर संचालकों और जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मामले दर्ज करने का आदेश दें.

चार महीने के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करें

एनजीटी ने कहा कि इस मामले में मनी लांड्रिंग का भी अंदेशा है. इसलिए ईडी के निदेशक को निर्देश दिया कि वो इस मामले को देखें और चार महीने के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करें. एनजीटी ने कहा कि साहेबगंज का राजमहल हिल्स इलाके में खनिज संपदा प्रचूर मात्रा में है. इस इलाके में खनन कंपनियां मनमाने तरीके से खनन का काम कर रही हैं और स्टोन क्रशिंग का काम कर रही हैं. इस काम में वे पर्यावरण नियमों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते हैं. इसका असर पहाड़ों पर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो

नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp