धनबाद : गोविंदपुर एरिया तीन की न्यूआकाश कोलियरी के छाताबाद माइंस से कोयला माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इधर सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन मौन है, या सब कुछ देख कर भी अनजान बना हुआ है. आउटसोर्सिंग में सुरंग बनाकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले स्थानीय पार्षद ने इसका खुलासा किया था. उसके कुछ दिन बाद ही इस माइंस से कोयला माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे हैं. कतरास के छाताबाद, ईस्ट कतरास, सिजुआ, तेतुलमारी में कोयले का काला धंधा उफान पर है. कोयले के इस अवैध कारोबार में राजनीतिक दलों के कई नेताओं सहित कोयले के पुराने धंधेबाज सक्रिय हो गए है. अवैध कोयले को धंधेबाज सॉफ्टकोक और हार्डकोक भट्ठों में खपाते हैं. यह भी पढ़ें : गया">https://lagatar.in/gaya-naxalites-blew-up-the-house-killing-four-people/">गया
: नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या कर घर को उड़ाया [wpse_comments_template]
आउटसोर्सिंग में सुरंग बनाकर हो रहा अवैध खनन

Leave a Comment