Search

निजीकरण नीति से अवैध माइनिंग को मिल रहा बढ़ावा : दीपांकर भट्टाचार्य

DHANBAD : भाकपा माले के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य 3 फरवरी को अवैध उत्खनन में मौत की घटना को लेकर निरसा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद वह घायलों से मिलने अस्पातल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.  घायलों से मिलने के बाद वह धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि निरसा में अवैध उत्खनन का जिम्मेवार प्रबंधन, राज नेता और प्रशासन है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर एक पेरालल सिस्टम बना कर अवैध माइनिंग संचालित की जा रही है, जिसकी जानकारी सरकार को भी है. उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग का मतलब ही असुरक्षित होता है. बावजूद इतने बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग हो रही है, जिसमें बिहार, बंगाल और झारखंडके बेबस मजदूर कार्य करते हैं और जान गंवाते हैं. उन्होंने कहा कि निजीकरण नीति ने अवैध माइनिंग को बढ़ावा दिया है, जिसके चलते लोगों की जान जा रही है. ऐसे वक्त में सरकार को सभी माइनिंग को सरकारी दायरे में ले कर अवैध खनन कर रहे लोगों को मजदूर का दर्जा देना चाहिए. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-give-15-lakhs-to-the-relatives-of-the-deceased-dipankar/">निरसा

: मृतक के परिजनों को दें 15 -15 लाख : दीपांकर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp