Ranchi : ईडी कोर्ट ने पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. ईडी का दावा है कि अवैध खनन से पंकज मिश्रा ने 42 करोड़ की संपत्ति बनायी. चार्जशीट दाखिल करने के दो दिन बाद ही झारखंड में 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले का खुलासा किया है. साथ ही दावा किया है कि आने वाले दिनों में अवैध खनन घोटाले का दायरा और भी बढ़ सकता है. मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव हंसाते-हंसाते रूलाकर चले गए. बुधवार को दिल्ली स्थित एम्स में उनका निधन हो गया. शर्तों के साथ अब प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकेंगे झारखंड के सरकारी डॉक्टर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. 20 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में इसको लेकर त्रिपक्षीय बैठक हुई थी. गोड्डा में एनएच पर बने गड्ढ़े में जमे पानी में महगामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय बैठकर नहाने लगी. एनएच बनाने की मांग को लेकर दीपिका ने केंद्र को घेरा. सरकारी योजनाओं में बिचौलियागिरी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. बिचौलियागिरी को खत्म करेंगे. समेत राजनीति, शिक्षा, अपराध, समाज से जुड़ी कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश के आज के अंक में.