Advertisement

साहिबगंज में 1250 करोड़ की हुई अवैध माइनिंग, ED जांच में खुलासा

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की जांच में साहिबगंज इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का पता चला है. इस बात की पुष्टि के लिए ईडी के अधिकारियों ने झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ 20 संयुक्त निरीक्षण किये. इसमें बड़े पैमाने पर अवैध खनन के साथ-साथ भूमि और वन क्षेत्र के अनावृष्टि की पुष्टि हुई है. जिससे अन्य पर्यावरणीय खतरे पैदा हो रहे हैं. संयुक्त निरीक्षण के दौरान, 23.26 करोड़ घन फीट से अधिक का अवैध खनन पाया गया. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1250 करोड़ रूपये निर्धारण किया गया है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-station-diary-was-not-found-in-the-police-station-during-the-surprise-inspection-of-dig-sunil-bhaskar-sp-said-action-will-be-taken/">हजारीबाग

: डीआईजी सुनील भास्कर के औचक निरीक्षण में थाना में नहीं मिली थी स्टेशन डायरी, एसपी बोले- होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]