Kamrol Arfi
Latehar: बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर शुक्रवार को पुलिस का हंटर चला. वनभूमि पर लगभग दस एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को पुलिस ने ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट कर दिया. बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू थाना अंतर्गत गुरुवे, खोरा स्थित गांवों में नदी से सटे वन भूमि में लगे करीब दस एकड़ पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर एवं डंडा से पीटकर नष्ट किया गया है. पोस्ता की खेती करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. नशे के सौदागरों को चिन्हित कर विधि अनुसार करवाई की जाएगी.
उन्होंने अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चेतावनी देते हुए इससे अविलंब बाज आने को कहा है. छापामारी दल में बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, एसआई निर्मल मंडल, एसआई रितेश तिग्गा, एएसआई सुरेश सिंह, एएसआई नीरज दुबे समेत थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. ज्ञात हो कि बरियातू थाना क्षेत्र में अफीम माफियाओं के द्वारा वन भूमि को चिन्हित कर अवैध पोस्ते की खेती पर लगातार पुलिस प्रहार कर रही है.
इसे भी पढ़ें – कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत