Search

अवैध बालू खान मामला : निलंबित सीओ की पत्नी निकली करोड़पति

Patna : अवैध बालू खान मामले में निलंबित किये गये भोजपुर जिले के कोईलवर इलाके के सीओ अनुज कुमार की पत्‍नी करोड़पति निकलीं. पटना में उनके नाम पर एक प्‍लॉट है, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इसकी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई की टीम को गया स्थित उनके ससुराल में जाने के बाद मिली. वैसे तो टीम ने कागजात के पेपर रजिस्‍ट्री ऑफिस से निकलवा लिये थे, लेकिन अफसरों को जानकारी मिली थी कि उस प्‍लॉट की ओरिजनल कॉपी की तलाश सीओ के ससुराल में रखी है. तकरीबन पांच घंटे तक टीम ने ससुराल वालों से पूछताछ की. मालूम हो कि शुक्रवार को ईओयू की अलग-अलग टीमों ने सीओ के तीन ठिकानों पर एक साथ धावा बोला था. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/when-will-farmers-vacate-delhi-border-united-kisan-morcha-meeting-tomorrow-decision-will-be-taken/">दिल्ली

बार्डर कब खाली करेंगे किसान? संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, होगा फैसला

सीओ की अकूत संपत्ति के बारे में ईओयू को जानकारी मिली

सीओ अनुज कुमार का ससुराल गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट इलाके में है. उनके ससुराल का नाम लखन प्रसाद बताया जाता है. सीओ की अकूत संपत्ति के बारे में ईओयू को जानकारी मिली थी. तब से ईओयू टीम दस्‍तावेज जुटाने में लग गयी थी. गुप्‍तचरों ने अधिकारियों को बताया था कि सीओ की कई बेमानी संपत्ति पत्‍नी के मायके वालों के नाम पर है, जिससे जुड़े दस्‍तावेज उनके ससुराल में रखे गये हैं.

सीओ की पत्‍नी के नाम से करोड़ों की जमीन

छापेमारी करने आई टीम के एक सदस्‍य ने बताया कि सीओ की पत्‍नी के नाम से करोड़ों की जमीन है. यह प्‍लॉट पटना में है. पता लगाया जा रहा है कि सीओ ने इस प्‍लॉट को अपनी नाजायज कमाई से खरीदी या फिर ससुर अथवा ससुराल पक्ष के किसी व्‍यक्ति से आर्थिक सहयोग लिया था.  पांच घंटे की पूछताछ और तलाशी के बाद ईओयू के हाथ क्‍या लगा, इसकी जानकारी यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान देंगे. टीम के सदस्‍यों को कुछ कागजात लेकर जाते हुए देखा गया है. इसे भी पढ़ें – कार्तिक">https://lagatar.in/kartik-purnima-11-people-drowned-while-bathing-in-the-river/">कार्तिक

पूर्णिमा : नदी में नहाने के दौरान  11 लोग डूबे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp