Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर व मनोहरपुर में गुरुवार को प्रशासन ने बालू का अवैथ कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. चक्रधरपुर के पोटका स्थित संत जेवियर स्कूल परिसर में भारी मात्रा में स्टॉक कर रखे गये बालू की सूचना पर खनन विभाग व अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. स्कूल प्रांगण में ही स्टॉक कर रखे गये 44 हजार सीएफटी बालू व 1800 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त किया गया. छापेमारी में खान निरीक्षक निखिल दास, चक्रधरपुर सीओ सुरेश कुमार सिन्हा व पुलिस के जवान शामिल थे.
इधर, मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार ने मनोहरपुर-चिरिया मार्ग में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. दोनों ट्रैक्टर बालू लेकर चिरिया की ओर जा रहे थे. सिओ ने बालू समेत दोनों ट्रैक्टरों को मनोहरपुर थाना के हवाले कर दिया. खनन विभाग के अधिकारी दोनों मामलों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
Leave a Comment