डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
alt="" width="300" height="169" /> Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद लगातार डॉट इन की खबर के प्रकाशन के बाद डीआरएम आशीष बंसल ने संज्ञान लेते हुए सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय और एसीएम को जांच का आदेश दिये गए हैं. एसीएम ने ट्वीट कर जवाब देते बताया कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण आईआरसीटीसी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि के लिए धनबाद स्टेशन पर रेलनीर की आपूर्ति करने की स्थिति में नहीं है. स्टेशन पर स्वीकृत ब्रांड का पानी उपलब्ध है. बताया गया है कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेल नीर पिछले दो माह से उपलब्ध नहीं है. समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने डीआरएम धनबाद को टैग करते हुए ट्वीट किया. इसके बाद डीआरएम ने जांच के आदेश दिए. यह भी पढ़ें : धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-slogans-raised-in-the-village-of-gomo-no-water-no-vote/">धनबादः
गोमो के गांव में लगे नारे- पानी नहीं तो वोट नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment