Search

धनबाद रेलवे स्टेशन पर छापेमारी में पकड़ाया अवैध सील बंद पेयजल

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) Lagatar Empect : रेलवे वाणिज्य विभाग की टीम ने 29 अप्रैल शुक्रवार को धनबाद स्टेशन के विभिन्न स्टॉल पर छापेमारी कर अवैध सील बंद पेयजल फिनले ब्रांड के 139 बोतल जब्त की.  इसके पहले लगातार न्यूज़ ने खबर लगाई थी कि स्टेशन पर रेल नीर उपलब्ध नहीं है. खबर के प्रकाशन के बाद वाणिज्य विभाग की टीम रेस हो गई. टीम ने बताया कि फिनले ब्रांड रेलवे द्वारा अधिकृत नहीं है. इस प्रकार गैर मान्यता प्राप्त पेयजल स्टेशन पर नहीं बेचा सकता है. दरअसल, "लगातार" की खबर में कहा गया था कि रेलवे स्टेशन पर रेल नीर उपलब्ध नहीं है. यह रेलवे का अपना प्रोडक्ट है. रेलवे स्टेशनों पर रेल नीर ही बेचने का आदेश है. रेल नीर के अभाव में यात्री दूसरे और महंगे ब्रांड के पानी से प्यास बुझा रहे हैं. बताया गया है कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेल नीर पिछले माह से उपलब्ध नहीं है.

         डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/nir-janch-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद लगातार डॉट इन की खबर के प्रकाशन के बाद डीआरएम आशीष बंसल ने संज्ञान लेते हुए सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय और एसीएम को जांच का आदेश दिये गए हैं. एसीएम ने ट्वीट कर जवाब देते बताया कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण आईआरसीटीसी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि के लिए धनबाद स्टेशन पर रेलनीर की आपूर्ति करने की स्थिति में नहीं है. स्टेशन पर स्वीकृत ब्रांड का पानी उपलब्ध है. बताया गया है कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेल नीर पिछले दो माह से उपलब्ध नहीं है. समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने डीआरएम धनबाद को टैग करते हुए ट्वीट किया. इसके बाद डीआरएम ने जांच के आदेश दिए. यह भी पढ़ें : धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-slogans-raised-in-the-village-of-gomo-no-water-no-vote/">धनबादः

गोमो के गांव में लगे नारे- पानी नहीं तो वोट नहीं [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp