Search

झारखंड में भी बनने लगे अब अवैध हथियार

Ranchi: अवैध हथियारों का निर्माण अब बिहार के मुंगेर तक ही सीमित नहीं रहा है. झारखंड में भी अब अवैध हथियार का निर्माण होने लगा है. हाल के महीनों में झारखंड के अलग-अलग जिले में अवैध हथियार निर्माण करने वाली मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया. जहां से भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए. इसे भी पढ़ें - ‘सुधर">https://lagatar.in/get-better-or-you-will-improve-it-will-only-take-two-minutes/">‘सुधर

जाओ वरना सुधार देंगे – दो मिनट लगेगा केवल’

असेंबल कर हथियार को तैयार कर ले रहे हैं आर्म्स सप्लायर

आर्म्स सप्लायर अब मुंगेर से हथियार लाकर उसकी तस्करी नहीं कर रहे हैं, बल्कि यहीं असेंबल कर हथियार को तैयार कर ले रहे हैं. इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिले में ही छोटे-छोटे कमरों में हथियार की फैक्ट्रियां चल रही हैं. मिनी गन फैक्ट्री चलाने के लिए किसी बड़े प्लांट की जरूरत नहीं है, बल्कि एक लेथ मशीन लगाकर आर्म्स सप्लायर कट्टा की बैरल, पिस्टल की बैरल और स्प्रिंग तैयार कर लिया जा रहा है. इसके अलावा जो इंटरनल और कीमती पार्ट हैं, उन्हें अलग से मुंगेर और उत्तर प्रदेश से मंगवाया जा रहा है. अलग पार्ट्स लाकर असेंबल कर लेना आर्म्स तस्करों के लिए आसान खेल बन गया है. आर्म्स सप्लायर अब खुद ट्रेंड होकर देसी पिस्टल, देसी कट्टा, सिक्सर और कार्बाइन जैसे हथियार तस्कर तैयार कर ले रहे हैं.

दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद

दुमका जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी में लेथ मशीन की आड़ में चलाये जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया था. पुलिस ने बीते 30 सितंबर को लेथ मशीन दुकान में छापेमारी की, तो वहां से करीब दो दर्जन छोटे हथियार, कुछ अर्धनिर्मित हथियार व गन बनाने से संबंधित सामग्री बरामद की गयी थी. इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. पटना पुलिस की सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई गई थी. [caption id="attachment_165258" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/arms1.jpg"

alt="बंगाल से बरामद गिरिडीह में बना अवैध हथियार" width="600" height="400" /> बंगाल से बरामद गिरिडीह में बना अवैध हथियार [/caption]

गिरिडीह में बना 25 हथियार लेकर जा रहे तस्कर पकड़ा गया था

झारखंड-बंगाल की सीमा पर बीते 23 सितंबर को बंगाल के कुल्टी में एक युवक आस मोहम्मद 25 पिस्टल व 25 मैगजीन के साथ हाल में पकड़ाया था. उसने बताया था कि बगोदर में मिनी गन फैक्ट्री है. जहां से हथियार लाकर सप्लाई देने जा रहा था. बंगाल पुलिस उसे लेकर बगोदर के घंघरी पहुंची थी. रियासत अंसारी के घर पर छापेमारी की थी. रियासत पकड़ा नहीं गया था. घर के अंदर हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाली लेथ मशीन मिल गई थी.

गढ़वा में पिस्तौल, मिनी बोल्ट राइफल समेत कई हथियार हुए थे बरामद

गढ़वा पुलिस ने केतार थाना क्षेत्र के बतो कला व भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव में बीते 17 सितंबर 2020 को छापेमारी की थी. इस दौरान अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. साथ ही पुलिस ने इसमें संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों मिनी फैक्ट्री से पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया था. दोनों फैक्ट्री से पुलिस ने 11 पूरी तरह तैयार देसी रिवाल्वर, पांच देसी कट्टा, एक मेड इन चाइना का लिखा हुआ पिस्तौल, एक मिनी बोल्ट राइफल, तीन अर्द्ध निर्मित रिवाल्वर, एक एयर गन व 105 जीवित कारतूस व 1 लाख 25 हजार रुपए नगद बरामद किया था. इसे भी पढ़ें –कैट">https://lagatar.in/cait-urges-pm-modi-to-intervene-on-e-commerce-irregularities/">कैट

ने ई-कॉमर्स अनियमितताओं के मुद्दे पर पीएम मोदी से हस्तक्षेप का किया आग्रह
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp