Ranchi: आईएमए झारखंड का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. इसमें राज्य भर के विभिन्न केंद्रों में मतदान किया गया. रांची जिला के कुल 55 वोटरों में से 54 वोटरों ने अपने मतों का प्रयोग किया. वहीं राज्य भर के 200 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. रांची के वोटरों ने रांची आईएमए भवन में अपना मतदान किया. वोटर सुबह के नौ बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ. मतदान सौहार्दपूर्ण महौल में और उम्मीदवारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. रांची आईएमए के पदाधिकारीयों ने भी चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाई. बता दें कि चुनाव परिणाम 25 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है कि सचिव पद पर दोनों उम्मीदवार रांची के हैं. वर्तमान में सचिव पद पर डॉ प्रदीप सिंह है. जबकि उनके विरोध में रिम्स से डॉ प्रभात कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में कुल 9 प्रत्याशी शामिल हुए. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 3, सचिव पद के लिए दो, कोल्हान से उपाध्यक्ष पद के लिए दो और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं. इसे भी पढ़ें-
तुबिद">https://lagatar.in/tubid-assured-the-villagers-to-make-proper-arrangements-for-irrigation-through-mazgaon-belma-dam/">तुबिद
ने ग्रामीणों को दिलाया मझगांव बेलमा डैम के माध्यम से सिंचाई की समुचित व्यवस्था करवाने का भरोसा मालूम हो कि चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर काफी विवाद हुआ था. जिसमें वोटरों के चयन को लेकर कई डॉक्टरों ने सवाल उठाए थे. डॉक्टर ने कहा था कि जो भी वोटरों का चयन किया गया है. उसमें अपने लोगों को अधिक मदद की गई है जबकि कई सदस्यों को आईएमए में शामिल किया जा सकता था. नियमानुसार 25 वोटरों में एक वोटर का चुनाव होता है जो 25 वोटरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. आज इसी तरह रांची में 55 वोटरों का चयन किया गया किया गया था.
एक नवंबर से शुरू हो गई थी चुनावी प्रक्रिया
बता दें कि झारखंड आईएमए के पदाधिकारियों के लिए चुनाव की प्रक्रिया एक नवंबर से ही शुरू हो गई थी. एक नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. 12 से 27 नवंबर तक नामांकन किया गया था. चुनाव अध्यक्ष के लिए एक पद, उपाध्यक्ष के छह पदों के लिए, मानद सचिव के लिए एक पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद और संयुक्त सचिव के छह पदों के लिए चुनाव होना है. इसे भी पढ़ें-
नेत्र">https://lagatar.in/cataract-surgery-will-be-done-after-examining-the-eyes-of-the-poor-in-eye-check-up-camp-sameer-mahanti/">नेत्र
जांच शिविर में गरीबों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन : समीर महंती आईएमए बैंक्वेट हॉल का संचालन करेंगे आईएमए के पदाधिकारी
वहीं आईएमए भवन स्थित बैंक्वेट हॉल का संचालन नवंबर माह से आईएमए के पदाधिकारियों ने शुरू कर दी है. यहां पर आयोजित होने वाले शादी-विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों में होने वाली कैटरिंग की मॉनिटरिंग आईएमए के पदाधिकारी करेंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment