Search

आईएमए की 29 जनवरी को होने वाली बैठक रद्द, हाजरा दंपति की मौत से मर्माहत हैं चिकित्सक समाज

Ranchi :  धनबाद के बैंक मोड़ के पुराना बाजार स्थित हाजरा हॉस्पिटल में बीती रात शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गयी. इस हादसे में दम घुटने से 6 लोग जिंदा जल गये. जबकि 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. डॉक्टर दंपति विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा की मौत से चिकित्सक समाज मर्माहत है. ऐसे में 29 जनवरी को रांची के करमटोली चौक स्थित आईएमए भवन में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है. (पढ़ें, बॉलीवुड">https://lagatar.in/bollywood-actress-neena-guptas-daughter-masaba-got-married-for-the-second-time-fans-gave-her-best-wishes/">बॉलीवुड

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, फैंस ने दी शुभकामनाएं)

हाजरा दंपति की मौत समाज के लिए बड़ी क्षति

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ एके सिंह और सेक्रेटरी डॉ प्रदीप कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. दोनों डॉक्टरों ने कहा कि हाजरा दंपति की मौत समाज के लिए बड़ी क्षति है. आईएमए इस घटना से सदमे में है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे. इसे भी पढ़ें : बॉक्स">https://lagatar.in/pathans-fire-at-the-box-office-did-a-business-of-300-crores-worldwide-in-three-days/">बॉक्स

ऑफिस पर पठान का जलवा, तीन दिनों में वर्ल्डवाइड पर 300 करोड़ का किया बिजनेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp