LagatarDesk : कोरोना महामारी की दूसरी लहर त्रासदी बनकर सामने आया है. इस लहर में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहीं कई कोरोना वॉरियर्स की भी जान चली गयी है. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने रिपोर्ट जारी किया. IMA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब तक 420 डॉक्टरों की जान चली गयी . रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक डॉक्टरों की मौत हुई है. IMA की इस लिस्ट में दिल्ली पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर बिहार और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. वहीं पिछले साल देश भर में 736 डॉक्टरों की जान गयी थी.
राजधानी दिल्ली में 100 डॉक्टरों की हुई मौत
आईएमए के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक दिल्ली में डॉक्टरों की मौत हुई है. दिल्ली में 100, बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 41, गुजरात में 31 डॉक्टरों की मौत हो गयी है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 26, तेलंगाना में 20, पश्चिम बंगाल में 16, ओडिशा में 16, महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 14 और मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवायी है. वहीं पंजाब और पुडुचेरी में एक-एक चिकित्सक की मौत हुई है.
अबतक इतने हेल्थकेयर वर्कर्स ने ली वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 97,37,237 हेल्थकेयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज लगायी है. वहीं 66,89,893 कोरोना वॉरियर्स ने वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.
देश में 24 घंटे में 2,57,299 नये मरीज मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद देश में कुल 29,23,400 एक्टिव केस हैं. वहीं भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 पहुंच गयी है. देश में शुक्रवार को 4194 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. इसके बाद कुल मौत की संख्या बढ़कर 2,95,525 हो गयी है. फिलहाल देश में मृत्यु दर 1.12 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,57,630 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में अबतक 2,30,70,365 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 87.75 फीसदी हो गयी है.
24 घंटे में 20 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच
भारत में अब तक 19,33,72,819 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 20,66,285 सैंपल की जांच की गयी है. वहीं अब तक देश में 32,64,84,155 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है.
Leave a Reply