Search

IMF: पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर का लोन, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

NewDelhi : खबर है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज पर मुहर लगा दी. इसकी पहली 1 अरब डॉलर की किस्त जारी भी कर दी है. पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ का आभार जताया है. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को दिये जाने वाले IMF लोन के खिलाफ वोट न देते हुए दूरी बना ली. इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस ने 29 अप्रैल को ही मांग की थी कि भारत, पाकिस्तान को दिये जा रहे IMF ऋण के विरोध में मतदान करे, जिस पर आज 9 मई को IMF की एक्सक्यूटिव बोर्ड में विचार किया गया. मगर भारत ने मतदान से दूर रहा. कहा कि मोदी सरकार पीछे हट गयी. कांग्रेस ने कहा IMF में एक मजबूत NO का वोट से एक सशक्त संदेश जाता. जयराम रमेश कहा, आईएमएफ ने घोषणा की थी कि उसकी कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें Resilience and Sustainability Facility के तहत पाकिस्तान को 13,000 लाख डॉलर के नये ऋण के अनुरोध पर चर्चा होगी. कांग्रेस की अपेक्षा है कि भारत, IMF के लोन का विरोध करेगा. लेकिन नहीं किया गया. हालांकि भारत ने पूर्व में पाकिस्तान को दिये जाने वाले लोन का विरोध किया था. जान लें कि आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए सात अरब डॉलर के लोन की समीक्षा करने के बाद 1.3 अरब डॉलर की पहली किस्त को मंजूरी दी है. यह लोन 2 साल की अवधि के लिए है. इसे भी पढ़ें : बलोच">https://lagatar.in/baloch-liberation-army-attacked-39-different-locations-in-pakistan/">बलोच

लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के 39 अलग-अलग ठिकानों पर हमला किया
Follow us on WhatsApp