राज्य सरकार राज्यहित में काम कर रही है
झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडे ने कहा कि यहां देश-विदेश से मेला में शामिल होने उद्यमी आ रहे हैं. वे अपने उत्पाद और हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मेला व्यवसायिक के क्षेत्र में रांची वासियों का मार्गदर्शन करता आ रहा है. बता दें कि दस दिवसीय मेगा ट्रेड फेयर में आठ देश और 15 राज्यों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें 35 हजार प्रोडक्ट्स 350 स्टॉल में लगाए गए हैं. 7 से 17 फरवरी तक मोराबादी मैदान में चलनेवाले ट्रेड फेयर में 8 अंतर्राष्ट्रीय देश और झारखंड समेत 15 राज्य शामिल हो रहे हैं.ट्रेड फेयर की इंट्री फी 30 रुपये
- रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की जायेगी. - स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. - ट्रेड फेयर के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी प्रमोट करने की कोशिश की गई है, जिस क्रम में न्यूनतम दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराये गये हैं. - रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ट्रेड फेयर चलेगा. - इंट्री फी 30 रुपया है. - स्टॉलधारियों द्वारा खरीदारी पर ग्राहकों के लिए आकर्षक गिफ्ट भी रखी गई है. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/congratulations-to-bjp-on-victory-we-will-continue-to-be-useful-to-the-people-in-their-happiness-and-sorrow-kejriwal/">भाजपाको जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment