अब हर शनिवार को जिले में बंद रहेगा टीकाकरण, आज बंद रहेंगे सभी केंद्र

Jamshedpur : ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य शनिवार को बंद रहेगा. सभी सेंटरों पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण जिला प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि कई महीनों से जिले में लगातार टीकाकरण कार्य संचालित किया जा रहा है. इस अवधि में नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से अवकाश नहीं लिया गया. जबकि उनका सप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता है. ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक शनिवार को जिले में टीकाकरण कार्यक्रम बंद रहेगा. एसडीओ ने बताया कि रविवार को पूर्व की तरह जिले में टीकाकरण हो सकेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment