बाघमारा. लाइव लगातार की खबर का असर दिख रहा है. 21 नवंबर को लगातार ने खबर छापी थी कि कुलटांड़ के अजय दास को अभी तक नहीं मिला है इंसाफ. खबर चलने के बाद मृतक अजय दास के घर महुदा पुलिस जांच के लिए पहुंची. 19 नवंबर की रात परिजनों ने शव को थाने ले जाकर खूब हंगामा किया था. मृतक के परिजन मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महुदा थाना गेट के समक्ष बैठ गए थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अजय दास की पत्नी ने ही अपने पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसी मामले में मृतक के घर महुदा पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची . महुदा पुलिस ने आसपास कई लोगों से पूछताछ की तथा मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कई साक्ष्य जुटाए. यह भी पढ़ें : कुएं">https://lagatar.in/old-mans-body-found-in-a-well/">कुएं
में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव [wpse_comments_template]
अजय दास के घर पहुंची महुदा पुलिस

Leave a Comment