Search

खबर का असर : थोलकोबाद गांव में लगेगा दो जलमीनार, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

Kiriburu (Shailesh Singh) : लगातार न्यूज की खबर का असर हुआ है. मनोहरपुर प्रखंड प्रशासन ने सारंडा के थोलकोबाद गांव जाकर वहां के ग्रामीणों की पेयजल से संबंधित समस्या को देखा एवं गांव में पेयजल की समस्या का समाधान हेतु दो जलमीनार लगाने का आश्वासन दिया. इसकी जानकारी थोलकोबाद निवासी गुमिदा होनहागा एवं बिमल होनहागा ने दी. उन्होंने कहा कि लगातार न्यूज ने हम ग्रामीणों की पेयजल से संबंधित समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद पहली बार कोई अधिकारी हमारी सुधि लेने आया. अधिकारियों ने दो स्थान पर जलमीनार लगाने का आश्वासन दिया है, जबकि गांव में कम से कम पांच स्थानों पर जलमीनार लगाने की जरूरत है. अन्यथा गांव में पानी को लेकर आपस में झगड़ा होगा. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/margin-of-victory-will-be-less-in-koderma-bjp-has-upper-hand-in-chatra-and-hazaribagh/">कोडरमा

में जीत का अंतर कम होगा, चतरा व हजारीबाग में भाजपा का पलड़ा भारी
उल्लेखनीय है कि लगातार न्यूज ने 20 मई को ही थोलकोबाद के लोगों द्वारा नाला का पानी पीने का खबर प्रकाशित की थी. सारंडा का ऐतिहासिक थोलकोबाद गांव ब्रिटिश सरकार के समय से चर्चित व आकर्षण का केन्द्र रहा है. लेकिन आज इस गांव के ग्रामीण शुद्ध पेयजल समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं. इस गांव के ग्रामीणों को जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन पांच वर्षों में सिर्फ एक बार लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ वोट डालने हेतु पूछता है. उसके बाद इनकी सुधि लेने कोई भी नहीं जाता है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp