Search

Russia Ukraine War का असर, Cryptocurrency निवेशकों की जेब हल्की हुई,  Elon Musk की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से नीचे

 Washington/Mumbai  :  रूसी  राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा  Ukraine पर सैन्य कार्रवाई किये जाने की खबर से  देश का शेयर बाजार धड़ाम  हो गया. शेयर बाजार के साथ-साथ Cryptocurrency निवेशकों पर भी वज्रपात हुआ है. खबर है कि ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24-घंटे में 5.78 परसेंट गिर गया है. जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 99.98 परसेंट गिर कर 12.72 मिलियन डॉलर हो गया. क्रिप्टो मार्केट में इस गिरावट को यूक्रेन पर रूस के मिलिट्री एक्शन के ऐलान से जोड़ कर देखा जा रहा है. पिछले 24-घंटे में डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) स्पेस 12.87 बिलियन डॉलर हो गया है जबकि स्टेबल क्वॉइन का टोटल वॉल्यूम 72.07 बिलियन हो गया. Bitcoin में भी काफी गिरावट देखने को मिली. इसकी कीमत आज सुबह CoinDCX के अनुसार 27,73,397 रुपये थी. क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में भी भारी गिरावट देखने को मिली. इसकी कीमत आज सुबह 1,89,999 रुपये पर थी. इसी तरह दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. Cardano की वैल्यू कम होकर 63.5 रुपये हो गई जबकि Avalanche की वैल्यू 5206.001 पर थी. मीमक्वॉइन SHIB में भी भारी गिरावट दिखी. Dogecoin की कीमत में 9.8 परसेंट की गिरावट दर्ज की गयी.  बता दें कि इस बार के बजट सेशन में भारत ने भी क्रिप्टो पर टैक्स लगाने की बात कही है. इसपर 30 परसेंट का टैक्स लगाया जा रहा है. जिसकी घोषणा के बाद क्रिप्टो की कीमत नीचे गयी थी. अब रूस के यूक्रेन पर युद्ध के ऐलान के बाद फिर से क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू लुढ़क गयी है. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात

 : 6 हजार करोड़  के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग

मस्क को 13.3 बिलियन डॉलर का नुकसान

यूक्रेन संकट का असर दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk भी पड़ा है. Elon Musk की दौलत 200 बिलियन डॉलर से भी कम रह गयी है. एक समय मस्क का नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर के भी पार चला गया था. अभी बुधवार की गिरावट के बाद मस्क को 13.3 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा और उनका नेटवर्थ कम होकर 198.6 बिलियन डॉलर पर आ गया. लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि किसी भी अरबपति का नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा नहीं है. हालांकि अभी भी टेस्ला (Tesla) के सीईओ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. अभी तक सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस ही दो ऐसे इंसान हैं, जिनका नेटवर्थ कभी 200 बिलियन डॉलर के पार गया है. बेजोस की दौलत पिछले साल अप्रैल में इस स्तर के पार निकली थी. इसके बाद नवंबर तक उनका नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर के आस-पास बना हुआ था. दिसंबर से उनके नेटवर्थ में लगातार गिरावट आयी और यह अभी 169.5 बिलियन डॉलर रह गया है. इसे भी पढ़ें : व्लादिमिर">https://lagatar.in/vladimir-putin-announced-war-then-indian-stock-market-was-shocked-sensex-fell-by-more-than-13-hundred-points/">व्लादिमिर

पुतिन ने किया जंग का एलान, तो भारतीय शेयर बाजार सहम गया, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा गिरा

टेस्ला के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आयी

टेस्ला के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई. इसके चलते टेस्ला का शेयर (Tesla Stock) सितंबर के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, इस साल की शुरुआत से शेयर बाजारों में आ रही गिरावट के कारण मस्क को 01 जनवरी से अभी तक 71.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. पिछले साल 04 नवंबर को एलन मस्क का नेटवर्थ अपने पीक पर था और 340.4 बिलियन डॉलर हो गया था.

टॉप 5अमीरों की दौलत घटी

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस  इस साल अब तक 22.9 बिलियन डॉलर गंवा चुके हैं. इसी तरह तीसरे पायदान पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट  को 22.5 बिलियन डॉलर का, चौथे सबसे अमीर बिल गेट्स को 15.7 बिलियन डॉलर का और पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज को 14.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp