President-elect Donald Trump said his inauguration on Monday will be held inside the US Capitol rather than outdoors because of severe cold. The last time a swearing-in was moved indoors was for former President Ronald Reagan`s second inauguration https://t.co/LzJ0mnok6A">https://t.co/LzJ0mnok6A">https://t.co/LzJ0mnok6A
">https://t.co/TbHE3Ea6Of">pic.twitter.com/TbHE3Ea6Of
pic.twitter.com/TbHE3Ea6Of
— Reuters (@Reuters) January">https://twitter.com/Reuters/status/1880467652411609477?ref_src=twsrc%5Etfw">January
18, 2025
आर्कटिक तूफान चल रहा है, मैं नहीं चाहता कि लोग इससे प्रभावित हों
ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा. वाशिंगटन डीसी के लिए मौसम पूर्वानुमान तापमान को रिकॉर्ड निचले स्तर पर दर्शा रहै है. अमेरिका में आर्कटिक तूफान चल रहा है. मैं नहीं चाहता कि लोग इससे प्रभावित हों. इसलिए, मैंने प्रेयर और अन्य भाषणों के अलावा इनॉग्रेशन स्पीच भी यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में देने का आदेश जारी किया है.1985 में राष्ट्रपति रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह अंदर हुआ था
डोनाल्ड ट्रंप ने उस समय का जिक्र किया जब ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह अंदर आयोजित किया गया था. यह 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह था. ट्रंप ने बताया कि उनके समर्थक कैपिटल वन एरिना के अंदर स्क्रीन पर समारोह देख सकते हैं. जान लें कि कैपिटल वन एरिना वॉशिंगटन शहर में स्थित 20,000 लोगों के बैठने की क्षमतावाल खेल स्टेडियम है.समारोह में एस जयशंकर, मुकेश अंबानी शामिल होंगे
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होंगे. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित QUAD के अन्य विदेश मंत्री भी ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भी जाने की पुष्टि की है. टेस्ला, स्पेसएक्स और X के मालिक एलॉन मस्क, Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस, Meta के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग समेत कई टेक दिग्गज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं. इस मौके पर फ्रांस के अरबपति और टेक एंटरप्रेन्योर जेवियर नील अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे. अंबानी(मुकेश) परिवार के भी समारोह में शामिल होने की बात कही जा रही है. खबर है कि मार्क जुकरबर्ग, मिरियम एडेलसन के साथ सोमवार को एक ब्लैक-टाई रिसेप्शन को को-होस्ट कर रहे हैं. रिसेप्शन में अंबानी भी शामिल होने वाले हैं.शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी मिशेल ओबामा
खबरों के अनुसार अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. बताया जाता है कि अमेरिकी इतिहास में 150 सालों में ये पहला मौका होगा, जब पूर्व राष्ट्रपति और उनके पति या पत्नी समारोह में शामिल नहीं ले रहे हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment