Kolkata : पश्चिम बंगाल में अब राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों की चांसलर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी. जल्द ही कैबिनेट में इस पर बिल लाया जायेगा. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिये जाने की खबर है. जान लें कि कुछ दिन पहले ही विश्विद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और CM के बीच ठन गयी थीं. राजनीतिक हलकों में चरचा है कि इस मसले में राज्यपाल की शक्तियां कम करने के लिए ममता सरकार ने यह निर्णय लिया है. हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगा था कि उन्होंने राज्य सरकार की सहमति के बिना कई कुलपतियों की नियुक्ति कर दी. [wpse_comments_template] इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/in-hyderabad-pm-modi-called-family-parties-a-political-problem-termed-them-the-biggest-enemy-of-democracy/">हैदराबाद
में पीएम मोदी ने परिवारवादी दलों को राजनीतिक समस्या बताया, लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया
ममता सरकार का अहम फैसला, विश्वविद्यालयों में राज्यपाल नहीं, अब मुख्यमंत्री होंगी चांसलर

Leave a Comment