Search

रांची : दुर्गा पूजा समितियों व आयोजकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी

Ranchi :  इस साल दुर्गा पूजा 28 सितंबर (षष्ठी) से 2 अक्टूबर (दशमी) तक मनाई जाएगी. त्योहार को शांतिपूर्ण, , सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों और आयोजकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 


प्रशासन की अपील

प्रशासन ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग दें, ताकि दुर्गा पूजा का त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके.

 

पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था

- पंडाल और गेट बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर, गैस गोदाम या रेलवे लाइन से सुरक्षित दूरी पर बनाए जाएं.

- नायलॉन और सिंथेटिक कपड़े का इस्तेमाल न करें.

- पुरुष और महिलाओं के लिए अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था हो.

- पंडाल में आपातकालीन निकास और पीछे की ओर सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था अनिवार्य होगी.

- पंडाल की मजबूती का प्रमाण-पत्र भवन निर्माण विभाग से लेना होगा. 


बिजली और अग्नि सुरक्षा

- बिजली की वायरिंग सुरक्षित तरीके से करें और अर्थिंग की व्यवस्था रखें.

- अस्थायी विद्युत कार्यों पर संबंधित अभियंता से सुरक्षा प्रमाण-पत्र लेना ज़रूरी है.

- पंडाल के पास जेनरेटर सुरक्षित दूरी पर रखा जाए.

- अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू की बाल्टी और रबर ग्लव्स अनिवार्य रूप से मौजूद हों.

- अग्नि सुरक्षा विभाग से भी अनुमति लेना जरूरी है.


ध्वनि और लाउडस्पीकर नियम

- रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और वाद्ययंत्र पूरी तरह बंद रहेंगे.

- DJ का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है.

- अस्पतालों के 100 मीटर दायरे को "Silence Zone" माना जाएगा.

- तय सीमा से ज़्यादा डेसिबल पर लाउडस्पीकर बजाने की इजाज़त नहीं होगी.


CCTV और स्वयंसेवक

- पंडाल के अंदर और बाहर CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य होगा.

- आपातकालीन नंबर और समिति पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पंडाल के बाहर प्रदर्शित करने होंगे.

- पूजा समिति अपने स्वयंसेवकों की नियुक्ति करे और उनकी सूची थाना प्रभारी को सौंपे.


भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था

- भीड़ में जेबकटी या छिनतई करने वालों को पुलिस के हवाले किया जाए, उनसे मारपीट न हो.

- श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा.

- फूड स्टॉल और मेला, पंडाल से उचित दूरी पर केवल प्रशासन की अनुमति से लगेंगे.

- रास्तों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखकर भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए. 


विसर्जन व्यवस्था

- विसर्जन तय समय, तिथि और प्रशासन द्वारा चिन्हित घाट पर ही होगा.

- शोभायात्रा में झांकियों, झंडों और वाहनों की ऊँचाई 13 फीट (4 मीटर) से अधिक नहीं होनी चाहिए.

- बिजली के तार और ट्रांसफार्मर से सावधानी बरतनी होगी.

- शोभायात्रा मार्ग पर बिजली विभाग द्वारा पहले से तार और ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर ली जाएगी.

- प्रमुख स्थानों पर बिजली विभाग के कर्मियों की ड्यूटी रहेगी.


सोशल मीडिया और अफवाहें

पूजा समिति के लोग और आम जनता सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट न डालें और न ही फॉरवर्ड करें.

यदि ऐसी पोस्ट दिखे तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp