Search

पीएम आवास में अहम बैठक, राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS चौहान मौजूद

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर आयी है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार पूर्व में पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियों की घोषणा कर चुकी है. इस क्रम में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शिरकत की है. इसके अलावा बैठक में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह  भी उपस्थित हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों के  अनुसार इस अहम बैठक में पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन्स और भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श कियाजा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में हमले की परिस्थितियों, सुरक्षाबलों की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर विस्तार से मंथन हो रहा है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा सहित किसी भी नागरिक गतिविधियों की सुरक्षा में किसा भी कीमत पर कोई चूक न हो. याद करें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके अलावा कई लोग घायल हो गये थे. हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर:सुरक्षा">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-order-to-close-48-tourist-destinations-due-to-security-reasons/">जम्मू-कश्मीर:सुरक्षा

कारणों से 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद करने का आदेश
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp