Search

RSETI कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए JSLPS की अहम बैठक, दिये निर्देश

Ranchi :  झारखंड में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) कार्यक्रम को और बेहतर बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी को लेकर JSLPS की CEO कंचन सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई.

इसमें सभी जिलों के RSETI निदेशकों और जिला मिशन प्रबंधन, बैंक प्रतिनिधि और JSLPS के अधिकारी शामिल हुए.  बैठक में कंचन सिंह ने सभी को मिलकर काम करने और तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-16-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बैठक में दिये गये निर्देश : 

सभी RSETI को हर महीने एक मोबलाइजेशन और ट्रेनिंग कैलेंडर बनाना अनिवार्य. जिन युवाओं ने ट्रेनिंग ली है, उन्हें बैंक से लोन दिलाने की प्रक्रिया को और मजबूत करना. हर RSETI को अलग-अलग बैंकों के हिसाब से लक्ष्य दिए जायेंगे. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय मदद मिल सके.
Follow us on WhatsApp