पटना में आज महागठबंधन की अहम बैठक, सीट शेयरिंग और CM फेस पर मंथन

Patna : बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गयी है. विपक्षी महागठबंधन की सभी सहयोगी पार्टियां आज यानी गुरुवार, 17 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से पटना में पहली बार औपचारिक बैठक करने वाली है. बैठक की अगुवाई राजद नेता तेजस्वी यादव करेंगे. उनके नेतृत्व में इस बैठक में खासतौर पर सीट बंटवारे, चुनाव प्रचार की रणनीति और सीएम चेहरे को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वामपंथी दल और विकास इंसान पार्टी (VIP) के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. राजद की ओर से यह कहा गया है कि जनता से जुड़े असल मुद्दों को केंद्र में रखकर बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाये जायेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर समन्वय समिति बनाए जाने की भी संभावना है. सभी दल अपने-अपने संभावित उम्मीदवारों और सीटों को लेकर चर्चा करेंगे, ताकि पिछली बार की गलतियों को दोहराया न जाए. राजद का रुख साफ है कि वह 243 सीटों में से करीब 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान होना तय माना जा रहा है. दो दिन पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा और इस बार एनडीए को सत्ता से बाहर किया जायेगा. हालांकि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर उन्होंने कोई साफ बयान नहीं दिया था. तेजस्वी ने कहा था कि 17 अप्रैल की बैठक के बाद तस्वीर साफ हो जायेगी.
Leave a Comment