Search

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

NewDelhi :   प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास 7, आरसीआर पर आज बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हुई.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य मंत्री शामिल हैं.  इससे पहले 14 मई को पिछली कैबिनेट हुई थी, यह ऑपरेशन सिंदुर के बाद पहली बैठक थी.

आज की  बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इससे इतर सरकार मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत  जैसे अभियानों को गति देने के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है.

माना जा रहा है कि आज की बैठक में कई बड़े फैसले लिये जा सकते हैं.  बैठक के बाद लिये गये फैसलों का आधिकारिक जानकारी दी जायेगी, सूत्रों के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने पर मुहर लग सकती है.  

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख करने का प्रस्ताव फरवरी में लोकसभा में पेश किये गये देश के आम बजट में किया गया था.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था,

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ब्याज सब्सिडी कार्यक्रम को बढ़ा दिया गया है, जिसमें ऋण सीमा  3 लाख से बढ़ाकर  5 लाख कर दी गयी है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp