की टीम ने हरिहरगंज बीडीओ को 7 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
15 फरवरी से इंडियन बैंक का एप करना होगा यूज
बैंक ने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बैंक ने बताया कि उसमें थोड़ा बदलाव किया गया. अब से ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग के लिए इंडियन बैंकिंग का इंटरनेट पोर्टल www.indianbank.net.in">http://www.indianbank.net.in">www.indianbank.net.inयूज करना होगा. मोबाइल बैंकिंग के लिए IndOASIS डाउनलोड करना होगा. ग्राहक प्ले स्टोर या एपल प्ले स्टोर की मदद से कर सकते हैं. इलाहाबाद बैंक ने बताया कि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग 12 फरवरी सुबह 9 बजे से काम करना बंद हो जायेगा. ग्राहक इंडियन बैंक और मोबाइल बैंकिंग एप का यूज 15 फरवरी सुबह 9 बजे से करेंगे. इसे भी पढ़े:शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-gains-sensex-rises-100-points-nifty-close-to-15200/26423/">शेयर
बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 15200 के करीब
ग्राहक बैंक शाखा में जाकर ले सकते हैं IFSC कोड
इंडियन बैंक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में बताया गया कि ग्राहकों को नया IFSC कोड प्राप्त करने का प्रोसेस बताया है. ट्वीटर के मुताबिक, नया IFSC कोड आप वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीक इंडियन बैंक की शाखा से जाकर ले सकते हैं. इसे भी पढ़े:आदित्य">https://lagatar.in/aditya-mittal-to-be-the-new-ceo-of-arcelormittal-lakshmi-mittal-new-chief-executive/26419/">आदित्यमित्तल बनेंगे ArcelorMittal के नये सीईओ, लक्ष्मी मित्तल होंगे नये चीफ एक्जीक्यूटीव
वेबसाइट से भी ले सकते हैं नया IFSC कोड
वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर जाने के बाद आपको पुराना IFSC कोड भरना होगा. इसको सबमिट करने के बाद आपको नया IFSC और MICR कोड मिल जायेगा. नया IFSC कोड ग्राहक 15 फरवरी 2021 से इस्तेमाल कर पायेंगे. इसे भी पढ़े:रांची">https://lagatar.in/air-travel-from-ranchi-to-delhi-mumbai-became-expensive/26415/">रांचीसे दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा
अकाउंट नंबर के साथ IFSC कोड करना होता है एड
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एड करना पड़ता है. IFSC कोड 11 अंकों का होता है. आईएफएससी कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं. इस कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेंमेंट के लिए किया जाता है. IFSC कोड का इस्तेमाल नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) में कर सकते हैं. इसे भी पढ़े:ऐसे">https://lagatar.in/grateful-to-those-who-have-been-critical-of-keeping-me-alert-and-doing-better-mv-rao/26412/">ऐसेलोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं: एमवी राव
MICR कोड ट्रांजैक्शन को करता है प्रोटेक्ट
MICR कोड को Magnetic Ink Character Recognition होता है. एमआईसीआर कोड चेक पर मैग्नेटिक इंक से प्रिंट किया जाता है. इससे मुख्य रूप से एक सिक्योरिटी बारकोड की तरह ट्रांजैक्शन को प्रोटेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है. इसे भी पढ़े:रांची:">https://lagatar.in/ranchi-vacancy-for-the-post-of-assistant-controller-in-birsa-agricultural-university-has-come-out-prepare/26381/">रांची:बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कंट्रोलर पद की निकली है वैकेंसी, करें तैयारी

Leave a Comment