LagatarDesk : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन भी लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई बैंकों ने अपने वर्किंग पीरिड को घटाने का फैसला किया है. एसबीआई समेत कई प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने भी यह फैसला लिया है. एसबाआई ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. अगर आपको भी बैंक में कोई जरूरी काम है, तो यह खबर आपके लिए है. बैंक जाने से पहले जान लें कि बैंक में कौन-कौन से काम हो रहे हैं. SBI ने ट्वीट में लिखा है कि बैंक में कामकाज सुबह 10 से 2 बजे तक हो रहा है. यानी अब बैंक केवल 4 घंटे ही खुले रहेंगे. बैंक ने कहा है कि कोविड-19 की मौजूदा हालत को देखते हुए वह SLBC (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.
बैंकों में अब होंगे केवल ये 4 काम
SBI की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बैंक में अब केवल 4 काम ही होंगे. हालांकि बैंक ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही ब्रांच आयें. अन्यथा बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन करें.
(1) कैश जमा करना और निकालना
(2) चेक से जुड़े काम
(3) डिमांड ड्राफ्ट/RTGS/NEFT से जुड़े काम
(4) सरकारी चालान से जुड़े काम
SLBC की तरफ से जारी किया गया निर्देश
स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी यानी SLBC को यह निर्देश जारी किया है कि वे लोकल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए SOP में जरूरी बदलाव कर सकते हैं. SOP के अनुसार, बैंक अपने कर्मचारियों को रोटेशन करके ऑफिस बुला सकता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मी घर से भी काम कर सकते हैं.
ब्रांच जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
बैंक ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है. बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को किन बातों का ख्याल रखना है. बैंक ने इसकी जानकारी दी है. बिना मास्क के बैंक शाखाओं में किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा बैंक भी समय-समय पर शाखाओं के सैनिटाइजेशन का ध्यान रखेगा.